अलवर: बाड़मेर में एसडीएम के डॉक्टर को दी गई फटकार का असर अलवर में भी दिखाई दे रहा है, जहां डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है। बता दे कि बाड़मेर में एक महिला रोगी को देखने की बात कहते हुए एसडीएम ने एक चिकित्सा अधिकारी को फटकारते हुए कहा इधर आओ नहीं तो जेल में डलवा दूंगा। इस घटना के चलते राजस्थान के चिकित्सकों के साथ राजगढ़ के चिकित्सकों ने भी रोष व्यक्त करते हुए पैन डाऊन हड़ताल कर रोष जताया। चिकित्सा प्रभारी डॉ.रमेश मीना ने बताया कि इसी वजह से प्रदेश स्तर के आह्वान पर राजगढ़ में भी दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल कर रोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह एक एसडीएम ने चिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्रता से व्यवहार किया, वह बहुत निंदनीय है, उनको ऐसे नहीं बोलना चाहिए। एक चिकित्सक रात दिन मेहनत करके मरीजों की सेवा करता है। इस अवसर पर डॉ.रमेश मीना, डॉ.महेश मीना, डॉ.विजेन्द्र मीना, डॉ.शैलेन्द्र कुमार, डॉ.धर्मसिंह मीना, डॉ.आरसी सैनी, डॉ.राजीव मीना, डॉ.आरसी यादव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
*lएसडीएम द्वारा चिकित्सक को दी गई फटकार के विरोध में डॉक्टरों ने कार्य के बहिष्कार की दी चेतावनी
By -
February 04, 2025
0
Tags: