नारायणपुर से कोटपुतली-बहरोड़ के लिए रोडवेज बस संचालन की मांग

AYUSH ANTIMA
By -
0


नारायणपुर: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के गठन को डेढ़ साल बीतने के बावजूद नारायणपुर से जिला मुख्यालय तक रोडवेज बसों का संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है। इससे आमजन, विशेषकर प्रतियोगी परीक्षार्थी और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस रूट पर केवल निजी बसों का संचालन हो रहा है, लेकिन इनमें किराए को लेकर मनमानी की जा रही है और कोई निश्चित समय सारिणी भी नहीं है। यात्रियों को कभी-कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीण राजेंद्र पारीक ने बताया कि नारायणपुर तहसील का जिला मुख्यालय कोटपुतली-बहरोड़ होने के बावजूद प्रतियोगी परीक्षाओं के सेंटर आमतौर पर वहीं होते हैं, लेकिन इस रूट पर रोडवेज बसें नहीं चलने से विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नारायणपुर से कोटपुतली-बहरोड़ के लिए जल्द से जल्द रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने की मांग की है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!