चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू, समाजसेवियों ने की पहल

AYUSH ANTIMA
By -
0


श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर : श्रीडूंगरगढ़ में चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर का शुभांरभ तेरापन्थ भवन थोलिया नोहरा में हुआ। धर्मचंद्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता-श्रीडूंगरगढ़ एवं महावीर सेवा सदन कोलकाता द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंचासीन अतिथि सीए पारस बाफणा, एसडीएम उमा मित्तल, राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया, महावीर सेवा सदन के अध्यक्ष विजय सिंह चौरड़िया, सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया, तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा मंत्री मालचंद सिंधी, शिविर सहयोगी संस्था महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी और विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार के प्रतिनिधि बनवारी सुथार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मंचासीन अतिथियों का तेरापन्थ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष नौलखा, सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा, मंजू बोथरा, विजयराज सेठिया, महापुरुष समारोह समिति के मंत्री सुशील सेरडिया, सभा उपाध्यक्ष रिद्धकरण लूणिया, श्री ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, साहित्यकार डॉ.चेतन स्वामी, अणुव्रत समिति से सत्यनारायण स्वामी, मधु झाबक और नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख के द्वारा जैन प्रतीक पट्टिका और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान आरजेएस महिमा दुगड़ का सम्मान किया गया। शुभारम्भ अवसर पर साक्षी दुगड़ और रौनक मालू द्वारा स्वागत मंगल गीतिका की प्रस्तुति दी गई। भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया ने सेवा कार्य के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा समाज में सौहार्द का एक प्रमुख मार्ग है। हम इस समाज के अंग है और हमारा यह नैतिक दायित्त्व है कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे कार्यों में अपना योगदान देवें। सेवा कार्यों से हमें जुड़ना चाहिए ताकि पीड़ित मानवता को राहत मिले। पुगलिया ने कहा कि हमारा गांव, हमारा राष्ट्र स्वस्थ रहे। पुगलिया ने इस दौरान अपने सहयोगियों का नामोल्लेख किया। एसडीएम उमा मित्तल, टेन्योर ऑर्थोटिक प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के निदेशक सीए पारस बाफना, सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया, महावीर सेवा सदन के अध्यक्ष विजयसिंह चौरड़िया, आरजेएस महिमा दुगड़, श्रीगोपाल राठी ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में साध्वी सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री ने सहवर्ती साध्वियों के साथ पहुंचकर दान की महत्ता पर प्रकाश डाला और भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया के द्वारा किये जा रहे समाजहित, राष्ट्रहित के कार्यों के प्रति अनुमोदना व्यक्त की। तत्पश्चात मंचासिन अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हनुमान मल श्यामसुखा, शिक्षाविद विजयराज सेवग, टीएसएस प्रशासक सुर्य प्रकाश गांधी, भवन प्रशासक तोलाराम पुगलिया तेयुप मंत्री अमित बोथरा, सीपीएस ट्रेनर अम्बिका डागा, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित कुमार मारू, साहित्यकार श्याम महर्षि, श्री ओसवाल पंचायत मंत्री कांतिकुमार पुगलिया, सभा सहमंत्री संजय बरड़िया, पार्षद पवन उपाध्याय, हेमराज भादानी, कमल बोथरा, अशोक बैद सहित सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अनेकों कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आभार ज्ञापन समिति मंत्री सुशील सेरडिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन केएल जैन द्वारा किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!