जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (SKIT), जयपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) "डेटा एनालिटिक्स फॉर डिसीजन मेकिंग: टूल्स, टेक्नीक्स और एप्लीकेशंस" का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस एफडीपी का उद्देश्य शिक्षकों, शोधकर्ताओं और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को डेटा एनालिटिक्स के नवीनतम टूल्स और तकनीकों से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिजनेस इंटेलिजेंस और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर विभाग के प्रमुख मेहुल महऋषि, फैकल्टी सदस्य और विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े प्रतिभागी उपस्थित रहे। समापन समारोह में प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया। आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे तकनीकी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में डॉ.अर्चिका जैन ने एफडीपी समापन रिपोर्ट पढ़ी और कार्यक्रम की सफलता पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी गई। इस छह दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी के मुख्य आयोजक प्रोफेसर मेहुल महऋषि, डॉ.नीलम चौधरी, डॉ.अर्चिका जैन, अलिसा गोयल व राजेश रजान रहे।
एसकेआईटी, जयपुर में छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का सफल समापन
By -
February 10, 2025
0
Tags: