मारपीट के वायरल विडियो का मामला: प्रकरण में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (): कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के वायरल विडियो प्रकरण में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। प्रकरण में अभी तक 06 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी राजन दुष्यंत ने प्रैस नोट जारी करते हुये बताया कि क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का विडियो वायरल हुआ था। प्रकरण में विगत 03 फरवरी को ग्राम देवता निवासी रोहिताश पुत्र हनुमान कंजर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपनी बेटी संगीता को ग्राम गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में उसके ससुराल छोडऩे गया था। जहाँ कुछ लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर मारपीट की। पीडित ने बताया था कि ससुराल पक्ष के पड़ौसी गजराज सिंह वगैरह उससे पुरानी रंजिश रखते है। प्रकरण में एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें कार्यवाही करते हुये मिश्री देवी (58) पत्नी बनवारी लाल कंजर, रेखा (40) पत्नी गजराज कंजर व निर्जला (20) पुत्री गजराज कंजर को विगत 04 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं शनिवार को गजराज (41) पुत्र बनवारी कंजर, रवि (33) पुत्र बनवारी कंजर एवं बीना (30) पत्नी रवि कंजर तीनों निवासी कंजरों की बस्ती गोपालपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण में अनुसंधान निरन्तर जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!