एसकेआईटी में चल रही दो दिवसीय एआईसीटीई प्रायोजित दूसरी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन समारोह सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर : स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान, जयपुर में चल रही दो दिवसीय एआईसीटीई प्रायोजित दूसरी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। इस कांफ्रेंस का शीर्षक "एडवांस कम्प्यूटिंग टेक्नीक्स इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी" था। कांफ्रेंस के दूसरे दिन डॉ.मुहम्मद अर्सलान (कतर यूनिवर्सिटी) ने एडवांस कम्प्यूटिंग से संबंधित तथ्यों को साझा किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.इकबाल अली (जामिया मीलिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली) थे, जिन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। समापन समारोह के अंत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सरफराज नवाज ने सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद दिया। कांफ्रेंस का आयोजन मुख्य समन्वयक डॉ.अंकुश टंडन और डॉ.पूजा जैन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया है। कांफ्रेंस में पहले दिन उन्नत कंप्यूटिंग और डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग तकनीक तथा दूसरे दिन स्मार्ट ऊर्जा प्रणाली और अनुकूलन पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया, जिसमें देशभर से प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस सम्मेलन का उद्देश्य अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना और देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना था। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कांफ्रेंस में देश के एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित 45 रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किए गए। कांफ्रेंस में प्रस्तुत किए गए चुनिंदा पेपर्स स्प्रिंजर बुक सीरीज में प्रकाशित किए जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!