जयपुर : अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच सांस्कृतिक शिष्टमण्डल सदस्यगण 15 फरवरी 2025 को किर्गिस्तान राजदूत महामहिम श्री असकर बैशिमोव एंव राजनयिक असेल अकमत कालयी का जयपुर शहर में समरसता अभिनन्दन करेंगें। मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म-काठमाण्डौ ने बताया कि संयोजक विश्व रत्न महावीर प्रसाद टोरड़ी विशिष्ठ सलाहकार महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्रात्मक नेपाल शिष्टाचार भेंटवार्ता कार्यक्रम में भारत की शक्ति, भारत की प्रतिष्ठा, भारत के पंचशील सिद्धान्तों पर चर्चा करेंगें। विश्व बन्धुत्व एकामहे के लिए समरसता वसुधैव कुटुम्बकम्, ग्लोबल विल्लेज, सत्यम् शिवम् सुन्दरम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेंगे। चर्चा में भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद्स्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय बनाया जावे पर नैतिक समर्थन पर किर्गिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज समरसता मंच प्राप्त करेगा। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच का सांस्कृतिक शिष्टमण्डल सदस्यो का चयन के लिए एक समिति गठित की गई है।
3/related/default