अलवर: नौगांवा पुलिस को 4 फरवरी को ठाकर बास गांव से एक बाइक चोरी की शिकायत मिली थी। पीड़ित विक्रम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर खुंटाकी गांव में छापेमारी की। मौके पर सोनू और उसके पिता सतनाम के घर से चोरी की गई बाइक तो मिली ही, साथ में चार अन्य बाइकें भी बरामद हुईं, जिन्हें पार्ट्स में तोड़कर बेचने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। थानाधिकारी अजीत बड़सरा के अनुसार, घटना की सूचना भरतपुर के आईजी को दी गई। क्षेत्राधिकार के कारण नौगांवा पुलिस ने एक बाइक अपने कब्जे में ली, जबकि अन्य चार बाइकों को सीकरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सीकरी पुलिस ने फरार आरोपियों के सखिलाफ मकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि यह मामला और भी बड़ा हो सकता है। बाइक चोरी गिरोह के इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है और पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकेगी।
3/related/default