यूईएम द्वारा कोटा में जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर/कोलकाता (श्रीराम इंदौरिया): यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर/कोलकाता द्वारा 13 फरवरी, 2025 को सुबह 10 बजे से 03:30 तक कोटा में जिले के शीर्ष विद्यालयों के बीच सबसे बड़ी अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता-CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) का आयोजन किया गया। अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता-CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के वाईस चांसलर प्रो.डॉ.बिस्वजॉय चटर्जी, कृशानु बनर्जी, सुमन चक्रबर्ती आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
 अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता-CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) में माँ भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अक्षय पब्लिक स्कूल, एडुमर्स अकादमी, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एस.आर.पब्लिक स्कूल, एस.आर.पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसवीवीएनएम. III, दिलीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल, आदि सहित कोटा शहर और ग्रामीण से अधिकतम टॉप स्कूलों से विज्ञान के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर/ कोलकाता द्वारा “दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल,” को अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता-CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चैंपियन स्कूल व “एसआर पब्लिक स्कूल” चौमू को उपविजेता स्कूल वर्ष 2025 का ख़िताब देकर पुरस्कृत किया गया। उपरोक्तानुसार अंतर-विद्यालयीय तकनीकी प्रतियोगिता-CONNECTECH (UEM तकनीकी बोनांजा) कार्यक्रम में छात्रों ने पांच स्पर्धाओं 
* NIRMANA - विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता - कक्षा 9 से 12 तक
* पाइथागोरस स्टार - मैथ्स टेस्ट - कक्षा 9 और 10 तक,
* PYTHAGORAS PRO - मैथ्स टेस्ट - कक्षा 11 और 12 तक, 
* जिज्ञासा प्रतियोगिता कक्षा - 11 से 12 तक 
* जनरल - क्विज प्रतियोगिता कक्षा - 09 से 12 में भाग लिया।
 प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर/कोलकाता की और से नकद पुरस्कार के साथ साथ योग्यता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के रविंद्र मांजू, ऋदय बनर्जी, शुभदीप घोष, पिनाकी करमाकर के अलावा एडमिशन विभाग के आशुतोष गौतम, विष्णु जगाका, महेश चौधरी, बाबूलाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, शशि कांत मधुकर, श्याम प्रताप भी शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथिओं का यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो.डॉ.बिस्वजॉय चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!