कोटपूतली महाशिवरात्रि पर बुधवार को ग्राम चतुर्भुज स्थित भगवान श्री चतुर्भुज मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक किया गया। पुजारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि राजेंद्र शर्मा व लोकेश शर्मा के नेतृत्व में भगवान श्री हरि विष्णु चतुर्भुज का महाभिषेक 108 प्रकार की वस्तुओं से जिसमें विभिन्न तीर्थ के जल, विभिन्न प्रकार के धान्य, विभिन्न प्रकार के फलों के रस, सुगंधित द्रव्य आदि से किया गया तथा 1100 पार्थिव शिवलिंग एवं 12 पार्थिव ज्योतिर्लिंग का निर्माण करके भगवान एक लिंगेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक 13 जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के साथ किया। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष अरुण सैनी, बगुला प्रसाद स्वामी, सुनील चौधरी, गिरधारी, विक्रम, विनोद कुमार शर्मा, पवन, गोकुल, सुरेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि पर भगवान श्री चतुर्भुज मंदिर में हुआ भव्य रुद्राभिषेक
By -
February 26, 2025
0
Tags: