कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम चुरी निवासी जसवंत कुमार पुत्र खेमराज के सशस्त्र सीमा बल में डिप्टी कमांडेंट पद पर पदोन्नत होने पर ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी। उल्लेखनीय है कि जसवंत कुमार वर्ष 2007 में सशस्त्र सीमा बल में सिपाही पद पर भर्ती हुये थे एवं 2009 में सीधी भर्ती से सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुये थे, वहीं वर्ष 2015 में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुये एवं 2017 में सहायक कमांडेंट विभागीय परीक्षा में चयनित हुये एवं 01 जनवरी 2025 को डिप्टी कमांडेंट पद पर पदोन्नत हुये। जसवंत ने अपनी शिक्षा राजकीय विद्यालय चुरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठी एवं राजकीय एलबीएस पी.जी महाविद्यालय कोटपूतली से ग्रहण की। इनके माता-पिता का कहना है कि जसवंत का बचपन से वर्दी पहनने का सपना था। जसवंत के बड़े भाई होशियार सिंह राजस्थान पुलिस में सहायक उप निरीक्षक पद पर कार्यरत है एवं दादा भूराराम एवं भाई उदमीराम सीमा सुरक्षा बल में सेवायें दे चुके है।
जसवंत के डिप्टी कमांडेंट पद पर पदोन्नत होने पर ग्रामीणों ने दी बधाई
By -
February 26, 2025
0
Tags: