सैन समाज की बैठक का आयोजन: श्री सैन मंदिर समिति का रजिस्ट्रेशन होने पर किया हर्ष व्यक्त

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : राजमार्ग पर ग्राम पूतली स्थित श्री सैन मंदिर में बैध श्यामलाल सैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्री सैन मंदिर समिति का रजिस्ट्रेशन होने पर समिति सदस्यों ने मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया। श्री नारायणी सेना अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने बताया कि राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने प्रमाण पत्र जारी किया है। वित्तीय सलाहकार बनवारी लाल सैन ने बताया कि श्री सैन मंदिर विकास प्रबंधक एवं समाज उत्थान समिति का रजिस्ट्रेशन समिति सचिव ओमप्रकाश सैन के अथक प्रयासों से किया गया। रामुतार सैन बेरी के निर्देशन में समिति का गठन किया गया था। जिसमें अध्यक्ष नेतराम सैन रामपुरा, सचिव ओमप्रकाश सैन कोटपूतली, कोषाध्यक्ष भम्भुराम सैन कोटपूतली को मनोनीत किया गया। मंदिर अध्यक्ष वेदप्रकाश ने कहा की अब समिति में आजीवन 51 सदस्य होंगे, समिति का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। मंदिर संचालन के लिये समय-समय पर सदस्यों में से समिति के चुनाव करवाये जायेगें। नवनियुक्त समिति सदस्यों ने कार्यभार संभाला और कार्य विभाजित किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे और समाज से जुड़े मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान छीतरमल, परगना प्रधान रामकिशन, संजय सैन, मालाराम सैन, सतबीर सैन, ओमप्रकाश सैन, योगेश सैन, दिनेश सैन, हिरालाल सैन, कृष्ण सैन, भोलाराम सैन, अजय सैन समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!