कोटपूतली ): निकटवर्ती ग्राम रामसिंहपुरा के ग्रामीणों ने बुधवार को लामबंद होकर एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व सैकड़ों ग्रामीणों ने रामसिंहपुरा में बैठक आयोजित कर खातेदारी भूमि से अवैध तरीके से अंकन किए गए रास्ते को निरस्त करवाने का निर्णय लिया। ज्ञापन में बताया कि उक्त रास्ते पर किसी तरह का कोई रास्ता नहीं होने के बावजूद भी राजस्व कर्मचारियों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कुछ खातेदारों को अवैध लाभ पहुंचाने के लिये खातेदारी भूमि को रास्ते के रूप में दर्ज करने के लिये मिलीभगत कर खातेदारी भूमि में रास्ता अंकन किया गया है। यह भूमि खातेदारी की भूमि है, जिसमें किसी तरह का कोई रास्ता नहीं है वर्तमान में खातेदारों की भूमि में फसल खड़ी है लेकिन हल्का पटवारी व गिरदावर ने भूमाफियाओं से मिलकर खातेदारी की भूमि में से रास्ता निकलवाने के लिये षड्यंत्रपूर्वक तरीके से गलत व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर खातेदारी की भूमि में से रास्ता अंकन करवाया है। उक्त भूमि में कभी कोई ना तो रास्ता रहा है ना ही रास्ते के रूप में उपयोग लिया गया है। खातेदारों को नुकसान पहुंचाने की तर्ज से गलत रिपोर्ट तैयार की गई है। ना ही खातेदारों की तामील करवाई गई। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुये कहा कि यदि इस तरह से साठ गाठ कर भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिये खातेदारी में रास्ता निकालकर जबरन कार्यवाही की जायेगी तो ग्रामीण इसका घोर विरोध करेगें और उच्च स्तर पर जांच करवायेगें। ज्ञापन सौंपकर उपखण्ड अधिकारी को मौके की स्थिति को देखकर इसकी निष्पक्ष जांच करवाते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान राजू जाखड़, कैलाश जाट, सतीश शर्मा, भीमसिंह दादरवाल, रामसिंह जाखड़, मनोहर जाखड़, सत्यवीर दादरवाल, अशोक शर्मा, सुन्दर जाखड़, धर्मेन्द्र शर्मा, शेरसिंह गुर्जर, लोकेश शर्मा, दलीप जाखड़, कैलाश, मनोज शर्मा, योगेश शर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
खातेदारी भूमि से अवैध तरीके से अंकन किये गये रास्ते को निरस्त करवाने की मांग
By -
February 12, 2025
0
Tags: