गुणी वाले हनुमान जी महाराज मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

AYUSH ANTIMA
By -
0

नारायणपुर: ग्राम पंचायत मुण्डावरा में स्थित गुणी वाले हनुमान जी महाराज के वार्षिकोत्सव और विशाल मेले का आयोजन बुधवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, जो दिनभर बाबा के दर्शन के लिए कतारबद्ध रही। भक्तों ने हनुमान जी को प्रसाद अर्पित कर मन्नतें मांगी और मंदिर के परिक्रमा लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बजरंग बलि के जयकारे लगाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। मेले में नारायणपुर, बानसूर, कोटपुतली सहित अन्य स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं, कई श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा कर मंदिर में ध्वजा चढ़ाने की परंपरा निभाई, जिससे भक्ति और श्रद्धा का माहौल और भी भावनात्मक हो गया। मेले में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और निशुल्क गन्ने के रस का आनंद लिया। मेले में बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी की, वहीं महिलाएं श्रृंगार सामग्री और पूजा के सामान की दुकानों पर नजर आई। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में बासदयाल, बानसूर, हरसोरा सहित अन्य पुलिस थानों का पुलिस जाप्ता तैनात रहा, जिससे मेले का संचालन सुचारू रूप से हुआ। इस दौरान स्थानीय कलाकार जयराम ठेकला द्वारा बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश सैनी, पुजारी छाजूराम शर्मा, हेतराम शर्मा, कमलेश शर्मा, मुकेश कुमार, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा, बजरंग सैनी, मोतीलाल जांगिड, रामकिशन बाज्या सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!