जयपुर: पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) स्टूडेंट चैप्टर की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की गई। इससे यहां के आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स को विभिन्न आयोजनों के लिए वैश्विक मंच और एक्सपोजर मिल सकेगा। यह राजस्थान का प्रथम और देश के 400 आर्किटेक्चर संस्थानों के बीच नौवां स्टूडेंट चैप्टर है। इसके माध्यम से यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस, सेमिनार व वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे और आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीधे रूबरू होने का मौका भी मिलेगा। यह पहल आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स में इनोवेशन व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देगी।
इस अवसर पर आईआईए राजस्थान चैप्टर के चेयरमैन आर्किटेक्ट तुषार सोगानी ने बताया कि इसके द्वारा अपने स्टूडेंट सदस्यों को किस प्रकार व्यापक अवसर मिलते हैं। पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर आर्किटेक्ट राहुल सिंघी ने आर्किटेक्चर क्षेत्र में आपसी कोलोब्रेशन की महत्ता बताते हुए आईआईए स्टूडेंट चैप्टर को सफलता की शुभकामनाएं दी। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ.सुरेश चंद्र पाढ़ी ने समाज में आर्किटेक्चर के महत्व को रेखांकित किया। प्रो.प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट मंजरी राय व एफपीए की एचओडी आर्किटेक्ट नीति खन्ना ने स्टूडेंट्स को इसे एक्टिव चैप्टर बनाकर इसके अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आईआईए राजस्थान चैप्टर के वाइस चेयरमैन आर्किटेक्ट गौरव अग्रवाल, मानद सचिव आर्किटेक्ट आशुतोष भार्गव व आर्किटेक्ट प्रकाश मोहनानी और ट्रेजरर आर्किटेक्ट अंकुर सिंह तंवर भी उपस्थित रहे।