झुंझुनू : अवैध नागरिकों को अमेरिका से निकालने को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के बयान पर झुंझुनूं के सामाजिक कार्यकर्ता व झुंझुनूं नागरिक मंच संयोजक उमाशंकर महिमया, जो साल में करीब छः महीने अमेरिकी प्रवास पर रहते हैं, कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध तरीके से दुसरे देश की सीमा से अमेरिका में घुसे इन अवैध नागरिकों को निकालने का पूरा अधिकार है। वैसे यह अवैध नागरिक भारत की छवि को खराब करते हैं, वहां पर अदालत में पिटीशन दायर करके कहते हैं कि भारत की स्थिति बहुत खराब है, हमें प्रताड़ित किया जाता है, हमें झूठे केस में फंसाकर एनकाउंटर करने वाले हैं, इसलिए हमें यहां शरण दीजिए। महमिया ने आगे कहा कि कांग्रेस को भारत में बसे अवैध रोहिंग्या नहीं दिखाई देते, जिनको लेकर कांग्रेस विधवा विलाप करती रहती है। इसको लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करना कांग्रेस के दिमागी दिवालियापन का सूचक है।
अवैध नागरिकों को निकालने कि अमरीकी कार्यवाही वैध: उमाशंकर महमिया
By -
February 07, 2025
0
Tags: