झुंझुनू लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के तैतीसवें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर शिव महापुराण का आयोजन मंदिर परिसर के सामने श्री चौथमल जी गोयनका नोहरा में विश्वविख्यात श्रद्धेय बाल व्यास श्रीकांत जी शर्मा द्वारा 6 फरवरी तक किया गया। इसके पश्चात इसी स्थल पर शुक्रवार को श्री राणी सती दादी जी के भजन कीर्तन एवं मंगल पाठ भजन गायक कलाकार रवि तुलस्यान द्वारा दोपहर को उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया।
गायक कलाकार रवि तुलस्यान द्वारा प्रस्तुत श्री राणी सती जी दादी जी के सुंदर एक से बढ़कर एक भजन एवं मंगल पाठ पर महिलाओं ने नाचकर गाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पुष्प वर्षा भी की गई। सुंदर सजीव झांकियों के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं फलों का भोग आकर्षण का केंद्र रहा। पाठ शुभारंभ से पूर्व दादी जी की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई एवं पाठ का समापन दादी जी की महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ। मंगल पाठ स्थल को सुंदर वाटर प्रूफ टेंट बनाकर सजाया गया। माँ भगवती डायमंड आर्ट के पंडाल एवं स्टेज डेकोरेटर
आशीष श्रीमोहन तुलस्यान, टेंट वाले रामावतार जांगिड़ की सेवाएं सराहनीय रही। इससे पूर्व 6 फरवरी, गुरुवार रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन भी इसी स्थल पर किया गया, जिसमें जयपुर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सुदेश शर्मा द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। देव रात्रि तक सुदेश शर्मा के मधुर कंठ से गाये भजनों का श्रोता भक्त आनंद लेते रहे। इस अवसर पर लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी इंद्र कुमार मोदी दिल्ली, सुरेश चंद्र पंसारी, कृपा शंकर मोदी मुंबई, ओमप्रकाश तुलस्यान चेन्नई, राजकुमार अग्रवाल जयपुर, राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, अनिल टेकड़ीवाल एवं दिनेश गुप्ता दिल्ली, परमेश्वर हलवाई, रमाकांत एवं प्रदीप जालान सूरत, जयपुर से प्रमोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पूनम ढंढारिया, संजय अग्रवाल, शिखर चंद बैराठी, विनोद अग्रवाल, मुंबई से गोपी राम मोदी, संत कुमार मोदी, सूरत से विमल ढंढारिया, सुशील तुलस्यान हैदराबाद, चेन्नई से महावीर प्रसाद गुप्ता एवं गजेंद्र मोदी, अशोक अग्रवाल नीमकाथाना, रामकिशन लोहिया मुंबई, विशाल गोयल काठमांडू, मनीष गोयल अजमेर, अनूप, सगुन अहमदाबाद गाड़िया, जयपुर से सुधीर गाड़िया, मुरारी बजाज, सुरेश बंसल, ओमप्रकाश सैनी, विकास बैराठी, अनिल शर्मा, नरेश टीब़डा, विनोद ढंढारिया, अरुण गुप्ता, राजेश पौद्दार, डॉ.अंकुर गोयल, स्थानीय कार्यकारिणी सदस्य बुद्धि प्रकाश अग्रवाल, श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, अनूप गाड़िया, कैलाश अग्रवाल, कैलाश चंद्र सिंघानिया, पवन केजडीवाल, हरीश तुलस्यान, राकेश तुलस्यान, डॉ.डीएन तुलस्यान, श्री गोपाल हलवाई, शिवचरण हलवाई, नितिन नारनोली, निर्मल मोदी, सुभाष जालान, प्रमोद खंडेलिया, मातादीन टीबड़ा, सीए पवन केडिया, सम्पत चुडैलावाला, जुगल मोदी, अजित राणासरिया, माधव तुलस्यान, नारायण जालान एवं रामचन्द्र राणासरिया सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।