स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट में डेवऑप्स वर्कशॉप जारी

AYUSH ANTIMA
By -
0
जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के आईटी विभाग द्वारा आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी और अपफ़्लेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक्सप्लोरिंग डेवऑप्स पर पांच दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों एवं छात्राओं को डेवऑप्स, कुबरनेट्स, जेंकिन्स एवं क्लाउड ऑटोमेशन में प्रशिक्षित करना है।
वर्कशॉप का संचालन आईटी विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल चौधरी और संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में हो रहा है, जिसमें 75 से अधिक आईटी विभाग के छात्र भाग ले रहे हैं। विशेषज्ञ आकाश गौर, गुरप्रीत सिंह और विक्रम सिंह के द्वारा छात्रों को डेवऑप्स टूल्स और ऑटोमेशन तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को डॉकर, वर्जन कंट्रोल, लिनक्स स्क्रिप्टिंग, जेंकिन्स बेसिक्स, जेंकिन्स पाइपलाइन, जीरा, कंटेनराइज़ेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर एज़ कोड (IaC)  जैसी आधुनिक अवधारणाओं से परिचित कराया जाएगा। सुश्री ऋतु शुक्ला और सुश्री आस्था जोशी संकाय समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि डॉ.विपिन जैन, डॉ.प्रियंका यादव, प्रवीण यादव,  डॉ.सरोज अग्रवाल, जगेंद्र सिंह चौधरी आयोजन समिति का हिस्सा है। यह वर्कशॉप छात्रों को वास्तविक औद्योगिक अनुभव और आधुनिक तकनीकों की समझ प्रदान करेगी। प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी समस्या समाधान क्षमताओं को विकसित किया जाएगा, जिससे वे भविष्य में डेवऑप्स क्षेत्र में सफल करियर के लिए तैयार हो सकेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!