जयपुर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विद्याधर नगर स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। मंदिर परिसर "हर-हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि "भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे, हम सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आए, यही प्रार्थना है।" उन्होंने आगे कहा कि महाशिवरात्रि भारतीय संस्कृति और आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो हमें सत्य, संयम और श्रद्धा का संदेश देता है। इस दौरान मंदिर में भव्य सजावट, रुद्राभिषेक, कीर्तन और भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जयपुर सहित प्रदेशभर के शिवालयों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला, जहां हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा-पाठ में लीन रहे।
महाशिवरात्रि पर श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में गूंजे जयकारे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की पूजा-अर्चना
By -
February 26, 2025
0
Tags: