जयनगर/: जीवार मार्ग पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में सेवानिवृत्त तहसीलदार तुलसीराम पांडिया ने बताया कि शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर पण्डित राधेश्याम सिखवाल, महावीर शास्त्री ने महादेव का रुद्राभिषेक करवाकर महाकाल स्वरूप में श्रृंगार किया। उसके बाद पंचमुखी हनुमान जी, ऋष्य श्रृंग माता शांता तथा सती माता का पूजन के साथ श्रृंगार कर सुंदरकांड का पाठ किया, ततपश्चात प्रसाद वितरण किया। सांयकाल भजन सन्ध्या हुई, जिसमें अर्जुन राणा और हेमलता वैष्णव ने महादेव तथा राम कृष्ण के भजन सुनाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया तथा सोनू भाई राजस्थानी एन्ड पार्टी ने देवी, देवताओं की झांकियों से मन मोह लिया। कवि रामनिवास ने मंच संचालन किया, इस प्रकार देर रात तक भजन संध्या चली। इस कार्यक्रम में अशोक सिखवाल, मनीष कुमार, अजय कुमार अनेकानेक स्थानों से पधारे भक्तजन तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
शिवरात्रि महोत्सव पर जयनगर पशुपतिनाथ मन्दिर में हुये धार्मिक अनुष्ठान व विशाल भजन संध्या
By -
February 25, 2025
0
Tags: