जयपुर (अतुल जैन): भारतीय जनता पार्टी किशनपोल विधानसभा क्षेत्र जयपुर के नवनियुक्त (चांदपोल मण्डल अध्यक्ष) कपिल गुर्जर का स्वामी टैगोर सेवा समिति के कार्यालय पर स्वागत किया गया। इस शुभ मौके पर स्वामी टैगोर सेवा समिति के अध्यक्ष तुलसीराम एवं सचिव विजय स्वामी एवं समिति के समस्त सदस्यगण व स्थानीय नवयुवक उपस्थित रहे।
3/related/default