कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम पनियाला में आम रास्तों पर किचड़ व नालियों का पानी जमा होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही मौसमी बिमारियों का भी खतरा मंडराने लगा है। गाँव के होली चौक से लेकर मीणा मठ की ओर जाने वाले आम रास्ते पर विगत 02 साल से जल भराव की स्थिति होने के कारण आवागमन बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि आम रास्ते पर जल भराव के कारण बुजुर्ग व स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। आये दिन ग्रामीण इसमें गिरकर चोटिल होते रहते हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार नगर परिषद व जिला कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन को शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
आम रास्तों पर जल भराव से ग्रामीण परेशान, निकटवर्ती पनियाला गांँव की समस्या
By -
February 08, 2025
0
Tags: