राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार ऊर्जा, शक्ति, उत्साह व जोश का संचार: शर्मा

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): संगठन पर्व 2024 के अन्तर्गत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ के निर्वाचित होने पर कोटपूतली-बहरोड़ जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजस्थान सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पं.बृजमोहन शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुये राठौड़ समेत प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुये पं. शर्मा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत केन्द्रिय पर्यवेक्षयक व गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं वरिष्ठ नेताओं व पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राठौड़ के इस पद पर पुन: निर्वाचित होने से आम कार्यकर्ताओं की भावना की जीत हुई है। साथ ही कार्यकर्ताओं में अपार ऊर्जा, शक्ति, उत्साह व जोश का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि राठौड़ को जब प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया था, तभी से वे निरन्तर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को त्वरित रूप से हल कराने के चलते सबकी पसंद बन गये थे। जिससे आमजन निरन्तर अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास जाते रहे है एवं राठौड़ के द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप इन समस्याओं को हल करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे सभी वर्ग राठौड़ की कार्यशैली से प्रभावित है। उनके निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचन से पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि प्रदेशवासियों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है। शर्मा ने कहा कि राठौड़ के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में पार्टी संगठन मजबुती के साथ नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा एवं प्रदेश में पार्टी की स्थिति और भी सुदृढ़ होगी। भाजपा की विचारधारा पंक्ति में खड़े व्यक्ति एवं जन-जन तक पहुँचाने में राठौड़ सकारात्मक भूमिका निभायेगें। उन्हें संगठन का व्यापक अनुभव है, वे एक कुशल कार्यकर्ता से लेकर एक जनप्रतिनिधि, एक नेता, दो बार विधायक, पांच बार जिलाध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न पदों व भूमिकाओं में अपनी कार्यकुशलता का सार्थक परिचय दे चुके है। जिसका लाभ भाजपा के संगठन को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राठौड़ को सात माह में ही दूसरी बार राजस्थान भाजपा की कमान सौंपी गई है। सीएम भजन लाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम की घोषणा हुई। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भाषण में संगठन एकजुट, नो गुट, एक मुख का नारा दिया। 

*सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले अधिकारियों की जानकारी देगें राठौड़ को*

शर्मा ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल में जिस भ्रष्टाचार पूर्ण तरीके से कार्य संपन्न हुये और संस्थाओं का प्रशासनिक नियंत्रण अपने चहेते अधिकारियों को देकर राजकोष को लुटाया गया, आज भी उन अधिकारियों को नहीं हटाया गया है। जो अधिकारी कांग्रेस के मंत्रियों के दरबार में हाजरी लगाते थे, उन्हें ही जिले का अधिकारी बना देने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। जिसकी जानकारी जल्द ही नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को देकर कार्यवाही की मांग की जायेगी। शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार को चकमा देकर, कार्मिक विभाग की अधिसूचना, रजिस्ट्रार के आदेश के विरुद्ध जाकर आदेश प्राप्त कर लिया गया, उच्च अधिकारियों से अनुमति लिये बिना ही अग्रिम कार्यवाही भी कर दी गई। शर्मा ने कहा कि हद की पराकाष्ठा तो जब पार हो गई स्थानांतरित अधिकारी को कार्यमुक्त किया गया, वापसी का आदेश कोई और अधिकारी लेकर आ गया, कार्यग्रहण नियम विरुद्ध स्थानांतरित अधिकारी को करवा लिया गया, इस तरह भाजपा सरकार की छवी धूमिल करने वाले अधिकारियों की जानकारी जल्द दी जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!