जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शहर के मानसरोवर इलाके में स्थित न्यू आतिश मार्केट के सन्नी मार्ट में रविवार को अल सुबह लगभग 5.15 बजे शॉर्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग जाने के कारण 18 दुकानें/ऑफिस में भारी नुकसान हो गया है और 10 दुकानों में तो 90 फीसदी तक का नुकसान हो गया। जिसमें ऑफिस में लगे एसी, लाइट, पंखे, ऑफिशियल कागज, कंप्यूटर, लैपटॉप, लकड़ी का फर्नीचर, फोल सीलिंग इत्यादि सहित अन्य चीजों का भारी नुकसान उड़ाना पड़ है। सन्नी मार्ट में लगे चौकीदार की सूचना पर सभी व्यापारी सुबह 6 बजे के लगभग आतिश मार्केट पहुंचे, तब तक मानसरोवर थाने का पुलिस स्टाफ खुद थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह खटाना सहित क्षेत्र के एसपी भी मौके पर पहुंच चुका था, लगभग 4-5 दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। सीए मनीष छाबड़ा ने बताया कि विगत 12 वर्षों से उनका ऑफिस पांचवे फ्लोर पर चल रहा है। इस दौरान दूसरी बार ऑफिस में आग लगने से नुकसान उठाना पड़ रहा है, यहां व्यापारियों ने मेंटिनेश के लिए कमेटी तो बना रखी है लेकिन बिल्डर की मनमानियों के कारण अभी तक बिल्डर ने कमेटी को पूरा कार्यभार नहीं सौंपा हुआ है। सन्नी मार्ट में बहुत सारी लापरवाही बिल्डर के द्वारा बरती जा रही है, जिसमें सबसे प्रमुख फायर सेफ्टी का मुद्दा है, जिसे वह ना खुद करवा रहा है, ना ही कमेटी को करने दे रहा है। बिल्डर ने पार्किंग में भी अवैध रुप से कब्जे करवाए हुए है, जिसके चलते आए दिन गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
न्यू आतिश मार्केट के सन्नी मार्ट के पांचवें फ्लोर पर लगी भीषण आग, 18 ऑफिस आए चपेट में, 10 ऑफिसों में हुआ 90 फीसदी नुकसान
By -
February 23, 2025
0
Tags: