कोटपूतली ): जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बजट घोषणाओं व राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू सहित अन्य विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट अपडेट करें।
*परिवादों का निपटारा कर आमजन को राहत पहुंँचायें*
जिला कलक्टर ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुये सम्पर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंँचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाईम में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े, यह सुनिश्चित करते हुये स्थानीय स्तर पर ही संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करते हुये परिवादों का गुणवत्तापूर्ण निपटारा करें व पोर्टल पर भी जानकारी अपडेट करें।
*समन्वय से कार्य करे अधिकारी*
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को विभिन्न मार्गों एवं शहर में क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये। साथ ही बिजली विभाग से समन्वय कर नारहेड़ा-कोटपूतली बाईपास, चिमनपुरा रोड़, रामपुरा खुर्द- सरूण्ड रोड़ सहित अन्य मार्गों के बीच में लगे बिजली पोल को चिन्हित करते हुये बचे हुये पोल्स को जल्द शिफ्ट करने की कार्यवाही पूर्ण करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभाग को सडक़ किनारे हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये, जिससे यातायात सुगम हो सके।
*आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें*
जिला कलक्टर ने पीएचईडी को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, जेजेएम के तहत लक्ष्यानुरूप नल कनेक्शन पूर्ण करने, अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पालनहार व पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने, विद्युत निगम को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने एवं शहर में अव्यवस्थित तरीके से मार्गों को अवरूद्ध करने वाले स्थानों व सडक़ के बीच में लगे ट्रांसफार्मरों व पोल्स को चिन्हित कर अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को आयुष्मान ई-केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण करते हुये जिले की रैंकिंग में सुधार करने एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुये अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने एवं नियमित रूप से जनता क्लीनिकों एवं चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग को सडक़ किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी रामावतार कुमावत, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी रामनिवास यादव, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।