श्री सैन मंन्दिर समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया सम्मान

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम बिंजाहेडा गांव मे श्री सैन मंदिर विकास प्रबंधक एवं समाज उत्थान समिति कोटपूतली की नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का सम्मान समिति के उप प्रधान संजय सैन खेड़की की अध्यक्षता में किया गया। गौरतलब है कि श्री नारायणी सेना के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने बताया कि श्री सैन मंदिर समिति के नवनियुक्त कार्यकारिणी का गांव बिंजाहेडा में पूर्व प्रधान पोकरमल सैन के पुत्र दीपक सैन का बेटा के जन्मदिन के अवसर पर कुल देवी जीणमाता की सवामणी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे आये हुये अतिथियो का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। श्री सैन मन्दिर समिति के अध्यक्ष नेतराम सैन रामपुरा ने कहा कि समाज को संगठित होकर रहना चाहिए। समाज मे व्याप्त कमी को हल कर सके और बालिका शिक्षा पर जोर दिया। समिति के वित्तीय सलाहकार हवलदार बनवारी लाल कालोया ने समिति के कार्यशैली के बारे मे समाज को विस्तार से बताया। सैन मंदिर निर्माण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सैन ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय सैन खेड़की ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। दीपक सैन बिंजाहेडा ने सभी पदाधिकारी का कार्यक्रम मे आने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सैन अध्यापक ने किया। इस मौके पर गिरिराज प्रसाद सैन, पुर्व प्रधान छीतरमल रामपुरा, वरिष्ठ भामाशाह गीरीराज सैन पूतली, विक्रम सैन पवाना, रजनीश सैन भुगारका, बारबर यूनियन के सचिव नानगराम सैन, टिंकू सैन बड़नगर, ज्ञानचंद सांगटेडा, कृष्ण सैन दिल्ली, अशोक सैन, अजय सैन भखराना, संजय सैन बानसुर, घनश्याम बानसुर, कैलाश गोतासापर, भागीरथमल हमझापुर, हनुमान मल्लावाला व अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!