कोटपूतली : विगत दिनों बाड़मेर के सेवड़ा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी के समय मरीजों का ईलाज कर रहे डॉ.रामस्वरूप के साथ स्थानीय एसडीएम बद्रीनारायण विश्रोई द्वारा कथित तौर पर किये गये दुर्व्यवहार का मामला गहराता ही जा रहा है। प्रदेश भर में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर किये गये दो घण्टे के चिकित्सा कार्यो के बहिष्कार के क्रम में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भी चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया। साथ ही इस सम्बंध में जिला कलक्टर के नाम एडीएम ओपी सहारण को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया कि कथित एसडीएम ने राजकीय सेवा नियमों के विपरित जाकर अमर्यादित भाषा के साथ धमकी देते हुये चिकित्सक की जिम्मेदारी के विपरित स्वयं की मर्जी थोपने एवं पद की गरीमा के विपरित कार्य किया है। जिससे प्रदेश के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि उक्त एसडीएम के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर संघ के ईकाई अध्यक्ष डॉ.पुष्करमल गुर्जर, सचिव डॉ.एसपी मौर्य, कोषाध्यक्ष डॉ.सतीश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ.महेश कसाना, पीएमओ डॉ.चैतन्य रावत समेत डॉ.घनश्याम गहलोत, डॉ.महेन्द्र चावला, डॉ.मुकेश रांगेरा, डॉ.सुमित्रा गुर्जर, डॉ.मंजू मौर्य व डॉ.सुरेन्द्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
चिकित्सक के साथ उपखण्ड अधिकारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार का मामला
By -
February 03, 2025
0
Tags: