कोटपूतली : स्थानीय नागाजी गौर वार्ड नंबर 35 के खटीको का मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय कुनाल आर्य 31 जनवरी से लापता है। कुनाल के पिता राजाराम आर्य ने बताया कि उनका बेटा शाम 6 बजे के लगभग घर के बाहर खेल रहा था, उसके बाद से वह लापता है।
कुनाल की पहचान के लिए बताया गया है कि वह गेहुंआ रंग का है, हरे रंग की टीशर्ट और काले रंग का पैजामा पहना हुआ था। परिजनों ने कुनाल की तलाश के लिए पुलिस और आसपास के इलाकों में पूछताछ की है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने कुनाल की सुरक्षित वापसी के लिए अपील की है और पुलिस से जल्द से जल्द उसकी तलाश करने का अनुरोध किया है।