जयपुर: चित्रकार नीतू आहूजा की पेंटिंग प्रदर्शनी 'ओडीशी टू माय आर्ट' का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा विभाग वरिष्ठ आरएएस पंकज ओझा ओर राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव रजनीश हर्ष मुख्य अतिथि रहे। पंकज ओझा द्वारा प्रदर्शनी के समापन समारोह में एक पेंटिंग को उतार कर प्रदर्शनी का समापन किया गया। मीडिया और आए हुए सभी गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने महाकुम्भ पर आधारित कलाकृतियों को सराहा व सनातन धर्म मे प्रेम के महत्व के बारे मे शिव व श्रीराम जी के जीवन प्रसंग मे प्रेम की भूमिका के बारे मे बताया। इस अवसर पर कलाकार नीतू आहूजा ने सम्मानीय अतिथिगण का शाल व पौधा देकर सम्मान किया।
3/related/default