जयपुर: राष्ट्रीय परशुराम परिषद राजस्थान के प्रदेश संयोजक द्वारा संगठन के राज्य भर के सदस्यों से चर्चा के उपरांत प्रयागराज कुम्भ मेला यात्रा आयोजन का निर्णय लिया गया।राजस्थान राज्य से पचास सदस्य बस द्वारा पर्यावरण के संदेश को ध्यान में रखते हुए एक थाली एक थैले के साथ प्रयागराज कुम्भ यात्रा पर गए। प्रयाग राज में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के शिविर में परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित सुशील बराला (भारद्वाज) के सानिध्य में ठहरने का अवसर प्राप्त हुआ एवं राज्य में संगठन के विस्तार एवं मजबूती प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा हुई। आगामी समय में राष्ट्रीय परशुराम परिषद राज्य का सशक्त ब्राह्मण संगठन होगा।
शिविर में बहुत ही उच्च स्तरीय ठहरने की व सात्विक भोज की व्यवस्थाएं थीं। कुम्भ स्नान उपरांत प्रयागराज शिविर में हवन का आयोजन किया गया। उक्त प्रयागराज कुम्भ मेला यात्रा का आयोजन/प्रबंधन राजेश चंद्र द्विवेदी, अवधेश पांडेय, प्रमोद दुबे एवं रत्ना मिश्रा द्वारा संपादित किया गया।