प्रधानमंत्री जल संग्रहण एवं कृषि सिंचाई योजना के जागरूकता के लिए किया रथ यात्रा का स्वागत

AYUSH ANTIMA
By -
0

अलवर: प्रधानमंत्री की विकास एवं जल सिंचाई योजना के जागरूकता के लिए चलाई गई रथ यात्रा रामगढ़ क्षेत्र के बगड़ राजपूत पहुंची, जहां लगभग 400 ग्रामीणों ने पूरे जोश खरोश से रथ यात्रा का स्वागत किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कस्बे में स्थानीय  महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा से हुआ, जिसमें लगभग 150 महिलाओं ने कलश उठाकर कस्बे में पानी बचाओ जीवन बचाओ का संदेश सभी नागरिकों को दिया। कलश यात्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगड़ राजपूत पहुंची, उसके बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जल संरक्षण के महत्व पर आमजन को जागरूक करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी से जल के महत्व को बताया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृक्षारोपण के माध्यम से वातावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा थे। पाटा ने अपने संबोधन में कहा की "रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए नव भरे मोती मानुष चून" जल से ही जीवन है और जल हैं तो कल हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज हम जल के महत्व को समझ जाएंगे तो आने वाले समय में जीवन बच पाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को भी मंच पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रभारी विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र सिंह मोथू ने कहा कि प्रधानमंत्री की जल संग्रहण की योजना को विभाग पूरी तरह से अमली जामा पहनाने में जुटा हुआ है और विभाग का यह प्रयास रहेगा की शीघ्र पानी संग्रहण के लिए और भी प्रयास किए जाएं। विभाग की अधीक्षण अभियंता सीमा चौधरी ने बताया कि विभाग समय-समय पर सरकार की विभिन्न योजनाओं को क्षेत्र में ग्रामीणों को जल के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास करता रहता है, वही कनिष्ठ अभियंता जीत यादव ने बताया कि भविष्य में जल ग्रहण मिशन के लिए पूरा प्रयास अध्यक्षों के नियमों के तहत किए जाएंगे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह पाटा,  रामजीलाल यादव, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी, पार्षद गगनदीप सिंह, वीर सिंह चौधरी, रिंकू वर्मा सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम के प्रभारी, अधीक्षण अभियंता जल संग्रहण विभाग जिला परिषद अलवर नरेंद्र सिंह मोथू, सह प्रभारी सहायक अभियंता पंचायत समिति रामगढ़ सीमा चौधरी, कनिष्ठ अभियंता जीतराम यादव एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!