अलवर: जिले की बहादुरपुर तहसील में गुरुवार को तहसीलदार के रीडर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जमीन की रजिस्ट्री करने की एवज में तहसीलदार का रीडर दिनेश कुमार मीणा यह रिश्वत ले रहा था। एसीबी के महानिदेशक अनिल कयाल की मोनिटरिंग में कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी परमेश्वर दयाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पहले रीडर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसके चलते तहसील परिसर में भगदड़ का माहौल बन गया। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से रजिस्ट्री कार्यालय से लगातार भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सक्रिय रूप से जाल बिछाकर रीडर दिनेश कुमार मीणा को 15000 के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार से अच्छा खासा वेतन मिलने के बाद भी नौकरशाहो की भूख शांत नहीं होती, जिसके चलते आए दिन भ्रष्टाचार निरोधक के द्वारा घूसखोरों का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, जो की निश्चय ही एक चिंता का विषय है।
3/related/default