नारायणपुर: नगर पालिका की बजट बैठक गुरुवार को पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन मन्नी देवी ने की, जबकि विधायक देवीसिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप से मौजूद रहे। इस दौरान वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना तैयार कर लगभग 23.63 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव ने बजट का विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें लाईट व्यवस्था के लिए 3 करोड़, सफाई व्यवस्था के लिए 2.50 करोड़, पानी व्यवस्था के लिए 1 करोड़, सड़क एवं निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया। इसके अलावा डंपिंग यार्ड के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये तथा सफाई यंत्र और जेसीबी क्रय के लिए 2.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। बैठक में नारायणपुर को नगरपालिका बनाए जाने पर विधायक देवीसिंह शेखावत का अध्यक्ष मन्नी देवी और पार्षदों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से परिचय किया और आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अमृत योजना के तहत नारायणपुर कस्बे में नदी क्षेत्र में बुजुर्गों और युवाओं के लिए 4.25 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य पार्क विकसित किया जाएगा। वहीं, ज्ञानपुरा क्षेत्र में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से नाले का निर्माण भी किया जाएगा। बैठक में वार्ड पार्षदों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को सामने रखा। पार्षद आकाश अग्रवाल ने सती माता मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट सहित अन्य श्मशान घाटों के सौंदर्गीकरण की मांग उठाई। पार्षद सरिता कंवर ने जोहड़ में हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताई, वहीं राजू छिपी ने सड़क पर लगे बिजली के खंभों को शिफ्ट करने की आवश्यकता बताई। बैठक में उपाध्यक्ष विजय इंदौरिया, पार्षद दिनेश भार्गव, महावीर शर्मा, बुद्धाराम यादव, रवि सोलंकी, परमेश देवी, घनश्याम गुर्जर, सुरेंद्र शेखावत, बाबूलाल धोबी, ज्ञानचंद सैन, तरुण शर्मा, सुबेसिंह सहित कई अन्य पार्षद उपस्थित रहे।
नारायणपुर नगर पालिका ने पास किया 23.63 करोड़ रुपये का बजट: लाईट और सफाई व्यवस्था पर खर्च होंगे 5.50 करोड़ रुपए
By -
February 13, 2025
0
Tags: