झुंझुनू : यशवर्धन सिंह शेखावत सुपुत्र डॉ.मूल सिंह जी शेखावत ने मंगलवार प्रातः 11:30 बजे गौशाला में अपने हाथों से गौ माता को गुड एवं गेहूं के आटे से बनी रोटियां खिलाकर गौ सेवा की। इस अवसर पर उपस्थित श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान एवं पूर्व कोषाध्यक्ष नरोत्तम लाल राणासरिया ने उनको दुपट्टा ओढ़ाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर श्री गोपाल गौशाला झुंझनू की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर शेखावत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे जयपुर रहते हैं, वहां की और अन्य स्थानों की गौशालाओं को भी देखते रहते हैं परंतु यहां की व्यवस्था वाकई में शानदार है, गौ सेवा में किया जा रहे कार्य सराहनीय है।
यशवर्धन सिंह शेखावत ने श्री गोपाल गौशाला झुंझनू में आकार की गौ सेवा
By -
February 25, 2025
0
Tags: