पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी के मुख्य बाजार के रास्ते पर बना क्रासिंग पिछले एक महीने से टूटा पड़ा है लेकिन पिलानी नगर पालिका प्रशासन की आंखें शायद ही इसकी तरफ पड़ी हो। शायद नगर पालिका प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। यह पिलानी बाजार के मुख्य मार्ग का रास्ता है, जहां से सैकड़ो वाहन व साईकिल पर स्कूली बच्चें निकलते हैं। जब मुख्य मार्ग के यह हालात हैं तो बाकी पिलानी के मार्गों का रख रखाव कैसा होगा, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। विदित हो यह क्रासिंग नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय हलवाई के निवास के नजदीक है ।
3/related/default