गुढ़ागौड़जी ): एयू बनो चैम्पियन प्रतियोगिता के लिए 13 व 17 वर्षीय झुंझुनूं फुटबॉल व एथेलेटिक्स टीम जोधपुर के लिए रवाना हुई। एयू झुंझुनूं के सुपरवाइजर आजाद सिंह शेखावत ने बताया एयू बनो चैम्पियन फुटबॉल प्रतियोगिता 5 फरवरी से 6 फरवरी तक जोधपुर में आयोजित होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में झुंझुनूं, बड़ागांव,चिड़ावा, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ से चयनित 56 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहें हैं। प्रतियोगिता में टीम के साथ प्रशिक्षक दिनेश सांखला, अमित कुमार, सुनील कुमार, सीताराम झाझड़िया, संजय कुमार व टीम फिजिंयो प्रह्लाद सैनी, सुरेश तेतरावल रवाना हुए।
3/related/default