जिला एवं सत्र न्यायालय का मुख्यालय बहरोड में स्थापित किए जाने के समर्थन में बहरोड के बाजार पूर्णत: बंद रहे

AYUSH ANTIMA
By -
0

बहरोड़ (विपिन शर्मा): पंचायत समिति बहरोड की प्रधान श्रीमती सरोज बस्तीराम यादव के नेतृत्व में पंचायत समिति बहरोड के समस्त सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य तथा जिला पार्षद एवं नगर पालिका, परिषद पार्षदगण एवं कर्मचारियों अधिकारियों ने पंचायत समिति मुख्य द्वार के बाहर खड़े होकर मुख द्वारा को बंद कर पूर्णतया कलम बंद (Pen-Down) कर वकीलों की मांग का समर्थन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान नंदराम ओला, जिला पार्षद महेंद्र सिंह यादव, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह यादव, रमेश यादव, प्रदीप यादव, सुनील यादव एवम सरपंच रामफल गुर्जर, बर्डोद नगर पालिका अध्यक्ष छोटेलाल मेघवाल, संदीप चौधरी, जोगिंदर सरपंच गडाला, खोहर सरपंच जगराम, बसई सरपंच कृष्ण मीणा, निमोर सरपंच सुरेश चंद्र भेड़ी, नांगल सरपंच वेद कृष्णा, उटोली सरपंच सुनील कुमार, करोडा सरपंच मनोज कुमार, गदोज सरपंच अशोक कुमार, महाराजावास सरपंच उदयसिंह, माचल सरपंच ओमप्रकाश, सोताज सरपंच, कवर सिंह सरपंच, जसवंत सरपंच, अजय यादव जटगाणवड़ा, जगदीश यादव भगवाड़ी खुर्द, रमेश ठेकेदार, मिठन यादव, पार्षद रमेश यादव, रोहतास मेघवाल, अशोक यादव, ओम यादव, सरपंच कपिल यादव, सरपंच राजकुमार उर्फ टिंकू यादव, सरपंच दयाराम यादव, रामशरण मुनीम, जगमाल नंबरदार, रोहतास गुर्जर, सत्यवीर दादा, संदीप यादव, लोकेंद्र यादव, विक्रम यादव, सुनील यादव, लीलाराम यादव, महेश सेन, इत्यादि सैकड़ो जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय बहरोड में खोले जाने की मांग की तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं भूपेंद्र यादव केंद्रीय कैबिनेट मंत्री तथा डॉ.जसवंत सिंह यादव विधायक बहरोड पर क्षेत्रवासीयों ने पूर्ण भरोसा जताया की बहरोड की मांग अवश्य मानी जाएगी ll

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!