बहरोड़ क्षेत्र के विकास को मिल रही है नई गति: मोहित यादव

AYUSH ANTIMA
By -
0

बहरोड़ (विपिन शर्मा): विधायक डॉ.जसवंत सिंह यादव लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं और सरकार से स्वीकृति एवं बजट प्रावधान मंजूर करवा रहे हैं। उनके आग्रह पर राज्य सरकार ने बजट में बहरोड़ के मांढण में कन्या महाविद्यालय खोलने की बड़ी घोषणा की है।
इस अवसर पर डॉ.जसवंत सिंह यादव ने कहा कि इस महाविद्यालय के खुलने से क्षेत्र की बेटियों और बहनों की शिक्षा को नया प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उनकी उच्च शिक्षा की राह और भी सुलभ होगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया। इस घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया। महाविद्यालय की घोषणा से खुश स्थानीय नागरिकों ने भाजपा नेता मोहित यादव का मांढण पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र यादव एवं पार्षदों के साथ मिलकर सप्रेम अभिनंदन किया। इसके अलावा, बहरोड़ में जल्द ही एक अत्याधुनिक बस स्टैंड बनने की भी घोषणा विधानसभा में की गई। डॉ.जसवंत यादव के प्रयासों से यह महत्वपूर्ण सुविधा क्षेत्र को मिलने जा रही है, जिससे यातायात और परिवहन व्यवस्थाओं में सुधार होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता मोहित यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की प्रगतिशील सरकार के साथ डॉ.जसवंत सिंह यादव निरंतर बहरोड़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र की प्रगति से जुड़े मुद्दों को लगातार विधानसभा में उठा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से आवश्यक स्वीकृतियां एवं बजट प्रावधान प्राप्त हो रहे हैं। बहरोड़ के सतत विकास की इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से क्षेत्रवासियों में उत्साह और विश्वास की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!