नारायणपुर: दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत पर शनिवार को मानसरोवर जोहड़ रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर भव्य जश्न मनाया गया। मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बांटकर खुशी का इजहार किया। मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि यह जीत केवल भाजपा की नीतियों की जीत नहीं है, बल्कि आम जनता के अपार विश्वास का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने विकास कार्यों और लोकहितकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का दिल जीता है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, वैध भवानीशंकर शर्मा, मनोहर नायक, ललित सैनी, पप्पी चौधरी, ललतेश सोनी, राकेश यादव, नत्थुराम प्रजापत, मनीष प्रजापत, सुल्तान राम सैनी, धुडाराम यादव, छोटे लाल पायला, नारायण गोयल, लक्ष्मण प्रसाद दर्जी, मातादीन यादव, रोहिताश सिंह, महेन्द्र योगी, राजेश सैनी, बलबीर सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
By -
February 08, 2025
0
Tags: