नारायणपुर: कस्बे में जांगिड़ समाज की ओर से 10 फरवरी को होने वाली विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं ने बैंड-बाजों के साथ श्रद्धा और उत्साहपूर्वक यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा की शुरुआत पुरुषोत्तमदास आश्रम से महामंडलेश्वर जनार्दन दास महाराज के सानिध्य में पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई। यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए मानसरोवर जोहड़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर पहुंची। इस दौरान करीब 500 महिलाएं कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए भक्तिभाव में लीन नजर आई। महिलाओं ने नृत्य कर यात्रा को और भी भव्य बना दिया। यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। समारोह अध्यक्ष रतन लाल जांगिड़ ने बताया कि 9 फरवरी को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकार भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। 10 फरवरी को विधि-विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके उपरांत भंडारे का आयोजन होगा। इस आयोजन में ग्रामीणजन पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे।
नारायणपुर में निकली भव्य कलश यात्रा, 10 फरवरी को होगी विश्वकर्मा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा
By -
February 08, 2025
0
Tags: