बहरोड़ ): जहां आज कंप्यूटर शिक्षा लेने के लिए विद्यार्थी दूर दराज के इलाकों में जा रहे हैं, वहीं क्षेत्र के सबसे विश्वसनीय कंप्यूटर संस्थान प्रभु आईटी कॉलेज पर निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ की गई, जिसके द्वारा क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रभु आईटी कॉलेज पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में हर वर्ष निशुल्क शिक्षा को लेकर लगभग 50 बच्चियों को निशुल्क कोर्स करवाता आ रहा है। प्रभु आईटी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.ललित शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से कंप्यूटर के क्षेत्र में अग्रणी है। हमारी संस्था से किए हुए विद्यार्थी नेशनल, इंटरनेशनल, राजकीय तथा केंद्रीय नौकरियों में अग्रणी है। हमारी संस्था से किए हुए हजारों बच्चे आज रोजगार पाकर अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षा से अच्छी आजीविका कमाकर अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। प्रोफेसर विनय गौड द्वारा बताया गया कि राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत हमारी संस्था को 30 सीट कंप्यूटर बेसिक की तथा 10 सीट टैली कोर्स की मिली है। इन चयनित विद्यार्थियों को 3 महीने तक लगातार 1 घंटे प्रेक्टिकल तथा 1 घंटे थ्योरी की क्लास देंगे, उसके बाद उनके एग्जाम लगेंगे, एग्जाम का सर्टिफिकेट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के पार्षद मनोज चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी गण तथा अतिथिगण उपस्थित रहे।
3/related/default