नारायणपुर: पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी से हुई डकैती के चौथे आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 5 अक्टूबर को कोलाहेडा निवासी कैलाश गुप्ता और उनका बेटा हिमांशु दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान कोलाहेडा मार्ग पर एक अपाची बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर मारपीट की और बैग में रखे 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। नारायणपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैती में वांछित चौथे आरोपी माडूराम (23) पुत्र मांगूराम गुर्जर निवासी झगड़ेत कला थाना बासदयाल को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में बासदयाल पुलिस का भी सहयोग रहा हैं। इससे पहले पुलिस तीन अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी माडूराम गुर्जर को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उससे अन्य आपराधिक वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम इस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस ने डकैती के चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
By -
February 08, 2025
0
Tags: