कोटपूतली : श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट की बैठक गुरूवार को श्री श्याम मंदिर में आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि आगामी 05 मार्च को प्रात: 09 बजे से श्री खाटू श्याम के लिये मंदिर परिसर से अखंड ज्योति पद यात्रा रवाना होगी। पद यात्रा को पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना श्री श्याम पताका देकर रवाना करेंगे। क्षेत्र के श्याम प्रेमियों से अपील कि गई है कि अपनी आईडी पु्रफ आवश्यक रूप से साथ लेकर जायें। प्रशासन द्वारा सख्त आदेश दिये गये है कि जहां भी श्रद्धालू ठहरेंगे वहाँ कभी भी आईडी पु्रफ चेक हो सकती है। धर्मशाला में प्रवेश हेतु आईडी पु्रफ जरूर दिखाना होगा।
3/related/default