जिला कलेक्टर एवं एडीएम ने किया रीट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं एडीएम व परीक्षा नोडल अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने गुरुवार को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग़ से संपन्न कराने के लिये जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया एवं पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने को कहा। 

*बायोमैट्रिक तथा फेस रेकग्निशन प्रणाली का लिया जायजा*

जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें एवं अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें। जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा में स्थापित परीक्षा केंद्र एवं एडीएम ने महर्षी संदीपनी टी टी कॉलेज जगदीशपुरा, ताज मेमोरियल टीटी कॉलेज जगदीशपूरा, संत जोगेंद्र कॉलेज फतेहपुरा कलां कोटपूतली का निरीक्षण कर बायोमैट्रिक एवं फेस रिकॉग्निशन प्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने हेतु हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं बायोमैट्रिक तथा फेस रेकग्निशन व अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का उपयोग निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित किया जायें। 

*क्राउड मैनेजमेंट के दिये विशेष निर्देश*

जिला कलेक्टर ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई है। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिये कड़ी चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिये। पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को भीड़ भाड़ की सम्भावना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर समय रहते क्राउड मैनेजमेंट करने के निर्देश दिये।  

*कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर*

एडीएम ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता के मद्देनजर एडीएम कार्यालय में स्थापित किये गये कंट्रोल रूम से लगातार सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा आयोजन पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि फील्ड में सक्षम स्तरीय अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये है। 

*पेपर की सुरक्षा व परीक्षार्थियों की सुविधा चाक चौबंद*

एडीएम ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम एवं संग्रहण केंद्रों पर तैनात पुलिस बल की स्थित का जायजा लिया। 

*शुक्रवार को भी होगा परीक्षा का आयोजन*.
एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि रीट परीक्षा आयोजन के द्वितीय दिवस पर शुक्रवार 28 फरवरी को जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर 13 हजार 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!