कोटपूतली : स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दो मोटरसाईकिल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, साथ ही आरोपियों से चोरी की गई एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी सर्विस कुमार (24) पुत्र कैलाश चन्द मेघवाल निवासी दौराता की ढ़ाणी कौथल थाना बानसूर ने रिपोर्ट दी थी कि मेरा भाई विक्रम पुत्र कैलाश चन्द आर्य विगत 27 जनवरी की शाम 04 बजे प्रार्थी की मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 02 एक्सएस 9863 हीरो मोटोकोप लिमिटेड की स्पेलण्डर प्लस मोटरसाईकिल (रेड कलर) को जोधपुर मिष्ठान भण्डार कोटपूतली के सामने लॉक लगाकर खड़ी कर दुकान के अन्दर सामान लेने चला गया था। उसके 10 मिनट बाद ही दुकान से सामान लेकर आया तो मोटरसाईकिल वहां नहीं मिली। प्रार्थी व परिवार के सभी लोगों ने सभी जगह तलाश की और पूछताछ किया लेकिन मोटरसाईकिल का कहीं कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर मोटरसाईकिल को बनियत चोरी करके ले गये। प्रकरण संख्या 64/25 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। एसपी राजन दुष्यन्त के आदेशानुसार एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी व वाहन बरामदगी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आस पड़ोसियान से घटना के संबंध में जानकारी ली गई एवं सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। पूर्व के चालान शुदा वाहन चोरों व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपियान विकाश (21) पुत्र राजेन्द्र मीणा निवासी वार्ड नं. 13 चौपड़ बाजार पंसारियों का मौहल्ला शाहपुरा व संतोष उर्फ संतस्वरूप (26) पुत्र फुलचंद सैनी निवासी वार्ड न. 18 गंगा मार्केट शाहपुरा को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी ईत्तला अनुसार चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। आरोपियान का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य घटनाओं के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
3/related/default