भेरू जी का नाला लक्ष्मी नारायण पुरी और श्याम कॉलोनी गांधी सर्किल में दो नये ट्यूबवेलों का किया शिलान्यास

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (अतुल जैन): वॉर्ड 66 में स्थित भेरू जी का नाला लक्ष्मी नारायण पुरी और श्याम कॉलोनी गांधी सर्किल में दो नये ट्यूबवेल लगाए गए थे, उनका शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा, नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमती कुसुम यादव, जौहरी बाज़ार मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, वॉर्ड 66 पार्षद घनश्याम टेपन, महामंत्री शिवा सोनवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता चमन तंवर, वॉर्ड अध्यक्ष विजय शर्मा, राजेश बिवाल, भागीरथ तंवर, धनराज तंबोली, ओम प्रकाश खंडेलवाल, ईश्वर गहलोत, कौशल डाबोडिया, सूरज गोडीवाल, सुनिल खंडेलवाल, कमल शर्मा, श्यामबाबू साहू, ओमप्रकाश शर्मा, पुखराज राजौरिया, यशवंत असवाल, लेखराज परेवा, महेश खींची, रवि नागर, विमल साहू, पूनम सैनी, मनीष वशिष्ठ, कमल पीतलिया, कान्हा सैनी, शकुंतला, विक्रम सांखला, कपिल जैन, मनीष खंडेलवाल, PHED के XEN संजय शर्मा, JEN सुरभि गौड, किशनपोल जॉन AEN एलएन मीणा और सभी क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!