जयपुर ): पुरानी बस्ती स्थित श्री राधा गोपीनाथ मंदिर में गोविंद के दीवाने परिवार का प्रथम वार्षिकोत्सव मंदिर महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया गया। भजनों से श्री राधा गोपीनाथ जी को रिझाया गया। कुंज बिहारी जाजू ने गणपति वंदना और हनुमान वंदना की। इसके बाद उन्होंने म्हारो ठाकुर गोपीनाथ भजन पर भक्तों ने नृत्य कर गोपीनाथ जी के चरणों में हाजिरी लगाई। राजेंद्र शास्त्री ने गुरु वंदना, शिव वंदना और अंबे वंदना प्रस्तुत की। सोमेश टेलर ने कांई जादू कर दीनो..., मनोज पारीक ने श्याम को श्रृंगार बसंती..., रुपेश कुमार ने वृंदावन के भजन प्रस्तुत किए। शुभम, अमन तथा सुमित ने माहौल को फागुनी रंग में रंग दिया। निर्वेद ने ढोलक तथा जयेश ने तबला पर संगत की। पुष्प वर्षा के बीच ढप-और चंग पर फाल्गुनी रचनाओं पर श्रद्धालु जमकर नाचे। राधा-कृष्ण की स्वरूप झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। इस मौके पर खोले के हनुमान मंदिर के बाबूलाल, गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत किशन सारस्वत सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का माला तथा शॉल से अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व श्री खोले के हनुमान जी मंदिर गौशाला में गौ सेवा कर सवाई मानसिंह चिकित्सालय के बाहर लगभग दौ सौ जनों को भोजन प्रसादी वितरित की गई।
3/related/default