मंडावा ): ठाकुर केसरी सिंह जी की जयंती आगामी 6 मार्च को मनाई जाएगी। झुंझुनू युवा राजपूत महासभा जिला अध्यक्ष दलीप सिंह वाहिदपुरा ने बताया कि ठाकुर साहब हमेशा 36 कॉम के लोगों के दुख सुख में काम आते थे। मंडावा के लोगों के दिलों में आज भी बसते है। मंडावा को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने मे योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी याद में बनाये गए चोक का इसी दिन उद्घाटन किया जायेगा।
3/related/default