चिङावा ): अडूका में भैरूजी महाराज के विशाल मेले का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीण खेलों और परंपराओं की झलक देखने को मिली। मेले में कुश्ती, घुड़ दौड़, ऊंट दौड़, घोड़ी और ऊंट नृत्य जैसी शानदार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा झुंझुनूं जिला महामंत्री राजेश दहिया उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखते हैं और समाज में एकता व सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की कामना की। इस अवसर पर भरत सिंह पहलवान, गिरधारी गुर्जर, धनकड़ गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, नंदलाल मेघवाल, संतकुमार स्वामी, बुद्ध राम गुर्जर, उदाराम गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा, बबलू चौधरी, हजारी लाल गुर्जर, महिपाल गुर्जर, नोरगराम गुर्जर, भगवान गुर्जर, नरेश गुर्जर एवं पृथ्वी सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति और स्थानीय निवासियों के सहयोग से यह मेला पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसने क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया।
3/related/default