राजकीय सेवा में चयनित 50 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

AYUSH ANTIMA
By -
0


जोबनेर: ग्राम पंचायत आसलपुर के तेजाजी चौक परिसर में टीम रविंद्र सिंह आसलपुर के तत्वावधान में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामपाल भम्भोरिया रहे, जबकि अध्यक्षता सरपंच सरला कुमावत ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि कमलेश कुमार गैदर और समाजसेवी नारायण लांबा भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, जिसके बाद रविंद्र सिंह राव ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

*50 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान*

इस सम्मान समारोह में 2020 से 2025 तक राजकीय सेवा में चयनित 50 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में 50 से अधिक बहू-बेटियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रामपाल भम्भोरिया ने कहा, "ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और वे नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित होती हैं। हमारे समाज, राज्य और राष्ट्र का भविष्य युवाओं के मजबूत कंधों पर टिका है और इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है।"

*सरपंच सरला कुमावत ने दी शुभकामनाएं*

सरपंच सरला कुमावत ने सभी चयनित प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। आज राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। पहले गांवों में लड़कियों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने में संकोच किया जाता था लेकिन अब वे भी लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। यह बदलाव समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

*रविंद्र सिंह राव का योगदान*

आयोजक रविंद्र सिंह राव ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य होनहार प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपनी मेहनत और लगन से गांव, समाज और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा, "जब हम कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं को सम्मानित करते हैं, तो इससे समाज में और भी लोगों को प्रेरणा मिलती है।" समारोह में मौजूद सभी अतिथियों ने चयनित प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार शर्मा ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!